March 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 10 मार्च25* श्री कुन्दन कुमार,जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन।

पूर्णिया बिहार 10 मार्च25* श्री कुन्दन कुमार,जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन।

पूर्णिया बिहार 10 मार्च25* श्री कुन्दन कुमार,जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन।

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य योजना में तेजी लाने का संबंधित अधिकारियों को दिया गया निर्देश।

पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य एवं मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन के कार्यों का निर्धारित समय सीमा में करें पूर्ण।

वर्ष 2024 में विभिन्न आपदाओं में हुई मानव क्षति के भुगतान में शत-प्रतिशत निष्पादन करने का दिया गया निर्देश।

माननीय उच्च न्यायालय एवं जन शिकायतों के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर ससमय करें निष्पादन सुनिश्चित।
दाखिल खारिज ई- मापी एवं परिमार्जन के कार्यों का निर्धारित समय सीमा में करें निष्पादन।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित महानन्दा सभागार में आहूत की गई।
समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सर्व प्रथम इस मौसम में आग लगने की संभावना ज्यादा होने के कारण इसके लिए पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि अपने क्षेत्र के फायर ब्रिगेड कार्यरत है इसकी जांच करना सुनिश्चित करेंगे ।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि आपदा की स्थिति में अविलंब सहायता राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आपदा,सात निश्चय योजना सहित जिला लोक शिकायत निवारण में दायर परिवाद, दाखिल खारिज ई- मापी एवं परिमार्जन,सी पी ग्राम,सीएम डैशबोर्ड,माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों,निलाम पत्र, पंचायत सरकार भवन, स्मार्ट मीटर की समीक्षा स्वास्थ्य विभाग,पीएम आवास योजना शहरी,पीएचईडी,आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा,
मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट तथा पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य आदि से संबंधित गतिविधियों की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की विभागवार विस्तृत समीक्षा किया गया। प्रगति संतोषजनक पाया गया।
समीक्षा के क्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य छः प्रखंडों से क्रमशः बड़हरा कोठी, धमदाहा, कृत्यानंद नगर,कसबा, पूर्णिया पूर्व एवं डगरूआ से गुजरेगा जिसके तहत 55 मौजा से गुजरेगा। इस प्रकार जिला भजन पदाधिकारी द्वारा पटना पूर्णिया-एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य योजना के विषय में विस्तृत जानकारी से जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि
किन-किन मौज से होकर गुजरेगा उसकी सूची तैयार करें।
मौजा के अंदर अर्जित होने वाले खेसरा की जानकारी तथा अर्जनाधीन खेसरा के वर्तमान स्वामी के आधार पर जमाबंदी का अंद्मतीकरण में तेजी लाने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित भू-स्वामी को चिन्हित कर भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत हेतु पूर्व से ही तैयारी सुनिश्चित कर लें।
भूमि का वर्तमान किस्म निबंधन एवं मद्मनिषेध विभाग तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में निर्धारित करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अर्जनाधीन खेसरा का ड्रोन के माध्यम से सर्वे तथा स्टील फोटोग्राफी पहले ही कर लेने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अवर निबंधन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिस राजस्व मौजा के अंतर्गत भूमि का अर्जन किया जाना है उसके एम०भी०आर० को पहले ही अद्मतन करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अधियाचना प्राप्त होने पर अधिसूचना का सत्यापन ससमय सुनिश्चित करें। नक्शा पर कटे सभी खेसरा का समावेंशन अधियाचना में है अथवा नहीं। अर्जन क्षेत्र के खेसरा का समावेशन में किसी प्रकार की त्रुटि की स्थिति में परिमार्जन सुनिश्चित करें।
अधियाचित रकबा एवं नक्शा पर का रकबा एक समान है यदि किसी प्रकार की भिन्नता की स्थिति में त्रुटि का परिमार्जन सुनिश्चित करें।
अर्जनाधीन खेसरा के जमाबंदी का अद्मतीकरण पूर्व में कर लें ताकि भुगतान के क्रम में विलंब नहीं हो।
3A प्रकाशन अधियाचना प्राप्ति के उपरांत 15 दिनों में किए जाने हेतु पूर्व में ही सभी आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित कर लें।
अर्जनाधीन खेसरा पर अवस्थित संरचना का ससमय मूल्यांकन करना सुनिश्चित कर करेंगे।
प्राक्कलन की सभी आवश्यक तैयारी एवं पी०डी को ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
विभिन्न प्रखंडों के महादलीय टोला में सामुदायिक भवनों के निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि चयन का प्रस्ताव देने के लिए संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया।
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत 720 आसन वाले बालक विद्यालय के लिए पांच एकड़ तथा बालिका जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के लिए एक एकड़, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास हेतु 2 एकड़ जमीन की उपलब्धता के लिए सभी अंचलाधिकारी को समय प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया है।
आपदा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा
आपदा प्रभारी एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 2024 के दौरान विभिन्न आपदाओं से मानव क्षति से संबंधित भुगतान की कार्रवाई निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचईडी द्वारा लगाए गए नल जल समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पीएचइडी द्वारा बताया गया नल जल पॉइंट पर पीएचइडी द्वारा क्यूआर कोड प्रदर्शित किया गया है। कोई भी लाभुक नल जल से संबंधित समस्या को रख सकते हैं। उसका त्वरित गति से निष्पादन किया जाएगा।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि नल जल से प्राप्त शिकायतों का निपटारा त्वरित गति से सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपदा/ आग की घटना के दौरान पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के अंदर नियमानुसार राहत सामग्री एवं सहायता सुलभ कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को कैंप मोड में लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का शत प्रतिशत निष्पादन ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों के प्रगति की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि
आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें।
पंचायत सरकार भवन की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु पूर्व से चिन्हित आठ जगह एवं एलएईयो स्तर पर 05 के बदले उपयुक्त जगह चिन्हित कर संबंधित अंचलाधिकारी को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। बैसा एवं रुपौली प्रखंड में यह समस्या आ रही है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपर समाहर्ता एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता के साथ स्थल की जांच कर पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
माननीय उच्च न्यायालय एवं जन शिकायतों के मामलों का निष्पादन सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
पंचायत सरकार भवन एवं मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट के प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि शेष लम्बित कार्यों के निष्पादन में तेजी लाना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि लंबित मामलों को हर हाल में शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के मामलें एवं जन शिकायतों के लम्बित मामलें का सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कार्य करे।
उक्त बैठक में अपर समरता श्री रवि राकेश, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,श्रम अधीक्षक,कार्यपालक अभियंता सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे और अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.