पूर्णिया बिहार 10 फरवरी 25* सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. ओ. पी. साह का निधन, गमों का लहर: डॉ मुकेश
पूर्णिया से मो0 इरफान क़ामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया लाइन बाजार स्थित नीलम नर्सिंग होम के संस्थापक एवं प्रसिद्ध डॉक्टर ओमप्रकाश साहा अपने नर्सिंग होम में अपने जीवन की अंतिम सांस ली ।
गौरतालाब है मरहूम डॉक्टर ओ पी साहा रूह परवाज़ करने से पहले ही पूर्णिया के दधीचि की सेवा संस्थान से संपर्क कर उन्हों ने मरणोपरांत अपने नेत्रदान करने की इच्छा जाहिर की थी ताकि किसी दृष्टिहीन व्यक्ति को उनकी आंखों की रोशनी प्राप्त हो सके। उक्त बातें पूर्णिया लाइन बाजार स्थित मां पंचायत देवी हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रसिद्ध सजन डॉक्टर ए के गुप्ता ने दिया डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि कल मरणोपरांत मेडिकल टीम के द्वारा उनके निवास पर सफल ऑपरेशन कर उनकी आंखें प्राप्त कर ली गई और आंखें सुरक्षित हालात में पटना मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है ।
आज सुबह स्वर्गीय डॉक्टर ओ पी साहा की लाश को उनके पैतृक निवास स्थान कसबा लाया गया जहां देखते-देखते आदमियों का हुजूम लग गया लोग एक झलक स्वर्गीय डॉक्टर ओ पी साहा को देखने एवं श्रद्धांजलिअर्पित के लिए बेताब नजर आ रहे थे ।बेताबी का यह आलम था कि हुजूम लोगों ने नियंत्रण खो दिया। मौजूद लोगों के आंखों में आंसू का कतरा जारी था।
स्वर्ग के लाश को ढोल बाजे के साथ पूरे नगर परिषद घुमाया गया।
इस मौके पर बिहार के प्रसिद्ध 7 मैक्स के चेयरमैन डॉक्टर मुकेश ने मरहूम के निवास स्थान कसबा पहुंच कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की डॉक्टर मुकेश ने काफी रंजो ग़म का इजहार एवं बिलकते हुए हुए यूपी आज तक चैनल पूर्णिया जिला ब्यूरो चीफ को बताया कि पूर्णिया एवं सीमांचल के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर आओ पी साहा के निधन अत्यंत दुखद एवं अति पूर्ण छाती है वे न केवल एवं कुशल चिकित्सक थे बल्कि अपनी सेवा समर्पण और अरुणा से हजारों को जीवन रक्षा बने। उनके योगदान का यह क्षति सदैव याद रखेगी उनके मौत से चिकित्सा जगत के लिए ही नहीं बल्कि समाज की भी एक बड़ी छाती है। इस दुख घड़ी के मौके पर 7 मैक्स के संस्थापक डॉक्टर मुकेश ,डॉक्टर पीसी झा डॉक्टर बी पी साह , मां पंचायत देवी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता,कसबा के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार दास भारतीय जनता पार्टी के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीलम, राष्ट्रीय जनता दल के युवा अध्यक्ष नवीन यादव, कस्बा प्रखंड के पूर्व प्रमुख मोहम्मद इरफान आलम, समाजसेवी राजूमांझी , पूर्व मुखिया रतस आनंद, समाजसेवी संजय मिर्धा, बम बम साह, मनोज मोदी, समाजसेवी मिट्ठू यादव, मनोज कुमार सांस, के अलावा सीमांचल के गण मन एवं पटना से प्रसिद्ध डॉक्टर ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*