August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 10 जुलाई25*, 155.695 लीटर विदेशी शराब किया गया जप्त, तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार 10 जुलाई25*, 155.695 लीटर विदेशी शराब किया गया जप्त, तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार 10 जुलाई25*, 155.695 लीटर विदेशी शराब किया गया जप्त, तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास यूपी आज तक न्यूज़ चैनल

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के बायसी थाना पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली कि चिड़ैया मोड़ के दक्षिणी लेन पर सड़क के किनारे एक तेल की टीना में संदिग्ध वस्तु रखा हुआ है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस पदाधिकारी जब उक्त स्थान पर पहुँचे तो देखे कि सड़क किनारे तेल का टीन लावारिस अवस्था में पड़ा है। उस टीन की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 08.16 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए जप्त किया गया।
इसी क्रम में कल दिनांक 9 जुलाई 2025 को बायसी थाना पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि एक टेम्पू से विदेशी शराब की खेप दालकोला से बायसी की ओर आने वाली है। शराब तस्कर की गिरफ्तारी एवं शराब की बरामदगी हेतु पुलिस दल के द्वारा हिजला, एन0एच0 31 के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में दालकोला की ओर से आ रहे एक टेम्पू को वाहन जाँच हेतु रूकने का ईशारा किया गया तो टेम्पू चालक पुलिस को देखकर टेम्पू तेज भगाने लगा और अंधेरे का फायदा उठाकर टेम्पू छोड़कर भाग गया। तत्पश्चात टेम्पू की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 41.755 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब एवं टेम्पू को जप्त किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
9 जुलाई 2025 को डगरूआ थाना पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन से विदेशी शराब की खेप दालकोला की ओर से डगरूआ आने वाली है। शराब तस्कर की गिरफ्तारी एवं शराब की बरामदगी हेतु पुलिस दल के द्वारा एन0एच0 31 डगरूआ, नया ब्लॉक मोड़ के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में दालकोला की ओर से आ रहे एक कार को वाहन जाँच हेतु रोका गया तो कार के रूकते ही उसमें सवार तीन व्यक्ति उतरकर भागने का प्रयास किये जिन्हें साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाऐ व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. नुनूमणि पासवान, उम्र 25 वर्ष, पिता योगेन्द्र पासवान, सा० हनुमान नगर, वार्ड न0 12, थाना रघुवंशनगर, जिला पूर्णियाँ, 2. सौरभ संगम, उम्र 25 वर्ष, पिता शंभू यादव, सा० ओरलाहा, थाना बड़हरा कोठी, जिला पूर्णियाँ एवं 3. सुमित कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता शशि प्रसाद सिंह, सा० ओरलाहा, थाना बड़हरा कोठी, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात कार एवं व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो कार से कुल 105.780 लीटर विदेशी शराब एवं उन व्यक्तियों के पास से दो मोबाईल बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब, मोबाईल एवं कार को विधिवत जप्त करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Taza Khabar