पूर्णिया बिहार 10 जनवरी 26*,प्रधान सचिव, कृषि विभाग, बिहार सरकार श्री नर्मदेश्वर लाल ने किया फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण:
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आजतक
पूर्णियाबिहार । प्रधान सचिव, कृषि विभाग, बिहार सरकार श्री नर्मदेश्वर लाल (भा०प्र०से०) द्वारा शनिवार को पूर्णिया जिला के कसबा प्रखंड अंतर्गत मल्हरिया पंचायत में आयोजित ‘फार्मर रजिस्ट्री’ कैंप का निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने चल रहे फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों के बारे विस्तृत जानकारी लिया और कर्मियों तथा अधिकारियों को ‘मिशन मोड’ में कार्य करने हेतु कईआवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रधान सचिव महोदय ने उपस्थित किसानों,कर्मियों एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए फार्मर रजिस्ट्री (FR ID) की महत्ता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने स्पष्ट किया कि FR ID किसानों की एक विशिष्ट ‘डिजिटल पहचान’ बनेगी, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना अत्यंत सुगम और पारदर्शी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आईडी के माध्यम से विभाग की योजनाओं का सीधा लाभ किसानों तक पहुंचेगा।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कार्य में तीव्रता लाने और शत-प्रतिशत किसानों को इस अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया।
प्रधान सचिव महोदय के आगमन और जिला प्रशासन की सक्रियता का परिणाम रहा कि शनिवार को पूर्णिया जिला फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
खबर लिखे जाने तक जिला में एक ही दिन में कुल 9790 FR ID का सृजन (Generate) किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री संतोष कुमार उत्तम, निदेशक, पी०पी०एम०, बिहार, पटना, डॉ० प्रमोद कुमार, संयुक्त निदेशक, पौधा संरक्षण, बिहार, पटना, श्री विनय कुमार पाण्डेय, संयुक्त निदेशक (रसायन), बिहार, पटना, श्री अनिल कुमार, नियंत्रक माप-तौल, बिहार, पटना, श्री मनोज कुमार, संयुक्त निदेशक (शष्य), पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया, जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्णिया सदर, अंचलाधिकार, कसबा एवं अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने हेतु कृषि विभाग और राजस्व विभाग के संयुक्त रूप से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य ‘मिशन मोड’ में किया जा रहा है।
इस अभियान का प्रथम चरण *06 जनवरी से 11 जनवरी 2026* तक संचालित है।
लगातार पूर्णिया जिला को शीर्ष स्थान बनाए रखने के लिए प्रधान सचिव महोदय ने जिला प्रशासन, पूर्णिया और कृषि विभाग की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इसी गति से कार्य जारी रखने की अपेक्षा

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*