पूर्णिया बिहार 10 अप्रैल25* नकली मोबिल फैक्ट्री का उद्भेदन 50 ली0 नकली मोबिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
न्यूज़ चैनल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के मधुबनी थाना में शुभासिष देय, पिता कालिदास देय, सा० नुतनपाड़ा रोड बारुईपुर, वार्ड नं0 11, थाना बारुईपुर, जिला दक्षिण 24 परगना वर्तमान में सीनियर इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर ऑफ ई०आई०पी०आर० द्वारा सुचित किया गया कि 1. मो० बाबर उर्फ बाबरउद्दीन, 2. मो० अजहर उर्फ अजहरउद्दीन, दोनों पिता स्व० हदीस, सा० मौलवी टोला, वार्ड नं0 16, थाना मधुबनी, जिला पूर्णियाँ के द्वारा जान बुझकर CASTROL कम्पनी का नकली मोबिल को असली बताकर वृहत मात्रा में बनाकर घर में रखे हुए है तथा बाजार में बेच रहा है। नकली मोबिल की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मौलवी टोला स्थित मो० बाबर के घर में बने गोदाम का विधिवत छापामारी किया गया तो वहाँ से नकली मोबिल तथा नकली मोबिल बनाने का सामान बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों को जप्त करते हुए अभियुक्त मो० बाबर, उम्र 32 वर्ष, पिता स्व० हदीस, सा० मौलवी टोला, वार्ड नं0 16, थाना मधुबनी, जिला पूर्णियाँ को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में मधुबनी थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की भुमिका प्रसंशनीय ।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*