October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 1 मार्च 25*अचानक चलती ट्रक में लगी आग जलकर राख दमकल विलंब से पहुंची‌ ।

पूर्णिया बिहार 1 मार्च 25*अचानक चलती ट्रक में लगी आग जलकर राख दमकल विलंब से पहुंची‌ ।

पूर्णिया बिहार 1 मार्च 25*अचानक चलती ट्रक में लगी आग जलकर राख दमकल विलंब से पहुंची‌ ।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के कसबा कॉलेज चौक ओवर ब्रिज पर चलती ट्रक में अचानक लग जाने से ट्रक आगे का हिस्सा जलकर राख हो गया ।ट्रक के ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गए। ट्रक गुलबाग जीरो माइल से अररिया के तरफ जा रही थी जैसे ही कसबा कॉलेज चौक ओवर ब्रिज से गुजर ही रही थी कि अचानक ट्रक के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से आग लग गई आज इतनी तेज थी कि कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया।पूरी ट्रक जल जाने के बाद दमकल पहुंची फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है कसबा थाना प्रशासन काफी मुस्तादी से आग बुझाने में लगे हुए थे प्रशासन की मदद से यातायात बहाली हो गया है।