पूर्णिया बिहार 1 फरवरी25* आज दिनांक 01 फरवरी से इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 शुरू
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। श्री कुंदन कुमार, भा०प्र०से० जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा आज मानस भारती स्कूल पूर्णिया स्थित परीक्षा केंद्र (सेंटर कोड 9116) का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र स्थित सभी परीक्षा कक्षों का गहन निरीक्षण किया गया।
मौके पर उपस्थित निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा केंद्राधीक्षक को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को पूरी चौकसी के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों की जांच करने का निर्देश दिया गया।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा-2025,
01 फरवरी से प्रारम्भ होकर 15 फरवरी 2025 तक संचालित होगी।
प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराहन तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02:00 बजे अपराहन से 05:15 बजे अपराह्न तक निर्धारित है।
सफल संचालन को लेकर पूर्णिया जिलान्तर्गत सदर अनुमंडल, बनमनखी, धमदाहा एवं वायसी अनुमंडल में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
सदर अनुमंडल मुख्यालय में 31 परीक्षा केन्द्र, बनमनखी में 04, धमदाहा में 07, बायसी 05 कुल 47 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2025 में पूर्णिया जिले से कुल 24669 परीक्षार्थी भाग ले रहें हैं। आर्ट्स संकाय में 8411 बालिका तथा 6168 बालक कुल 14579 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसी प्रकार विज्ञान संकाय में 3373 बालिका तथा 6126 बालक कुल 9499 परीक्षार्थी तथा कॉमर्स संकाय में 167 बालिका तथा 424 बालक कुल 591 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
मौके पर अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, महिला स्टैटिक दंडाधिकारी,गस्तीदल दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे ।
More Stories
दिल्ली03फरवरी25*अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती की महिलाओं ने सुनाई खरी खोटी।
झांसी03फरवरी25* निलम्बित पुलिस इंस्पेक्टर ने खोली चाय की दुकान*
देहरादून03फरवरी25*उत्तराखंड:- डॉलर बदलवाने के नाम पर लाखों की लूट,