पूर्णिया बिहार 1 जनवरी25* देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल एवं अन्य गैरकानूनी सामग्री के साथ किया गिरफ्तार ।
यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार ब्यूरो चीफ़ मोहम्मद इरफान।
पूर्णिया बिहार पूर्णिया ।जिले के बनमनखी थाना अन्तर्गत एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलाचॉद निवासी शंकर पोद्दार अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए हैं। उक्त सूचना के सत्यापन/आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, बनमनखी थाना, एवं जिला आसूचना ईकाई के साथ एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा उक्त सूचना का सत्यापन कर शंकर पोद्दार पे० घनश्याम पोद्दार सा०-बेलाचॉद को गिरफ्तार करते हुए इनके घर में सुटकेस में छिपाकर रखा गया 01 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 02 खाली मैग्जिन, 10 जिन्दा कारतुस, 01 मिसफायर कारतुस, 07 खोखा को बरामद कर जप्त किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा हथियार सप्लायर गिरोह का खुलासा किया गया है, जिसके संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
दिल्ली13मार्च25*दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित ड्राइविंग हेतु किया लोगों को जागरुक।
मथुरा 13 मार्च 2025गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मथुरा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन।
मथुरा 13 मार्च 2025*पुलिस प्रशासन का पैदल गश्त*