पूर्णिया बिहार 1 जनवरी 25*अवैध शराब के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के मधुबनी थाना के पुलिस पदाधिकारी अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्ती एवं वाहन चेकिंग में थाना से प्रस्थान किये। संध्या गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि अमन वर्मा, उम्र-21 वर्ष, पिता-प्रकाश वर्मा, सा०-राजेन्द्र नगर, वार्ड नं0-06, थाना-मधुबनी, जिला-पूर्णिया के द्वारा अपने घर पीछे बन रहे अर्द्धनिर्मित मकान में विदेशी शराब रखकर खरीद-बिक्री किया जा रहा है। विदेशी शराब की बरामदगी एवं शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम अमन वर्मा, उम्र-21 वर्ष, पिता-प्रकाश वर्मा, सा०-राजेन्द्र नगर, वार्ड नं0-06, थाना-मधुबनी, जिला पूर्णिया के घर के पास पहुँची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अमन वर्मा, उम्र-21 वर्ष, पिता-प्रकाश वर्मा, सा०-राजेन्द्र नगर, वार्ड नं0-06, थाना-मधुबनी, जिला पूर्णिया बताये। अमन वर्मा के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके घर के पीछे बने अर्द्धनिर्मित मकान से कुल-9.480 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तत्पश्चात बरामद विदेशी शराब को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस संपूर्ण कार्रवाई में मधुबनी थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
गिरफ्तारी :-
1. अमन वर्मा, उम्र-21 वर्ष, पिता प्रकाश वर्मा, सा०-राजेन्द्र नगर, वार्ड नं0-06, थाना-मधुबनी, जिला-पूर्णियाँ।
बरामदगी :-
1. विदेशी शराब-9.480 लीटर
छापामारी दलः-
1. परि०पु०अ०नि० लवली कुमारी
2. स०अ०नि० मो० एकबाल,
3. गृहरक्षक/8147-भूपेन्द्र प्रसाद यादव,
विश्वास संकल्प हमारा
4. गृहरक्षक / 391728-धीरेन्द्र प्रसाद यादव, सभी थाना मधुबनी।
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 मार्च 25*कुम्हार, ततमा एवं अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग सदन में उठाया :विजय खेमका ।
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।