May 22, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार मंत्री सहकारिता विभाग बिहार सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षाबैठक की

पूर्णिया बिहार मंत्री सहकारिता विभाग बिहार सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षाबैठक की

पूर्णिया बिहार मंत्री सहकारिता विभाग बिहार सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षाबैठक की

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत जिला केन्द्रीय सहकारी अधिकोष लि०, पूर्णिया के प्रागंण में माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, बिहार सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्णिया प्रमंडल अन्तर्गत अच्छा प्रर्दशन करने वाले पैक्स के अध्यक्षों, जिलान्तर्गत प्रखण्ड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन समिति के अध्यक्ष तथा मधुमक्खी पालन एवं शहद प्रसंस्करण समिति के अध्यक्ष के साथ तथा जिलान्तर्गत सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
तदोपरांत बैठक में अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत कार्यों यथा पैक्सों में सहकारी चौपाल /नुक्कड़ नाटक, एल०ई०डी० प्रचार वाहन रथ द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रचार प्रसार आदि की समीक्षा की गई। तत्पश्चात धान अधिप्राप्ति 2024-25 में सी०एम०आर० आपूर्ति की स्थिति, गेंहूँ अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा, बिहार राज्य फसल सहायता योजना की समीक्षा, शहद / मत्स्यजीवी समितियों की समीक्षा, भेजफेड के कार्यों को तीव्र गति प्रदान करने, भेजफेड में प्रखंड एवं जिला स्तर पर आधारभूत संरचना के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पैक्सों में कम्प्यूटराजेशन कार्य करने, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के कार्यों की समीक्षा, व्यत्क्रिमी पैक्सों की सूची तैयार कर राशि वसूली हेतु आवश्यक कार्रवाई, प्रमंडल में गोदाम निर्माण की स्थिति, सहकारी समितियों के अंकेक्षण, भारत सरकार की योजनाओं यथा जन औषधि केन्द्र, पेट्रोल डीजल आउटलेट, कॉमन सर्विस सेन्टर की समीक्षा, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र की समीक्षा तथा राष्ट्रीय स्तर के तीन बहुराज्यीय सहकारी समितियों की सदस्यता आदि समीक्षा की गई। धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री ने शत प्रतिशत सी०एम०आर० आपूर्ति करने का निदेश दिया एवं गेहूँ अधिप्राप्ति में निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत ससमय पूर्ण करने का भी निदेश दिया। माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि वर्ष 2025-26 में गेंहूँ की अधिप्राप्ति अप्रैल माह से प्रारंभहो चुकी है, इसके लिए किसानों से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रु0 प्रति क्वींटल की दर से गेहूँ क्रय किया जाना है। उन्होंने कहा कि गेहूँ अधिप्राप्ति की सरकारी योजनाओं में लोगों की बेहतर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य है कि राज्य के किसान गेहूँ अधिप्राप्ति में संकल्पित होकर अपना योगदान दें। इसके लिए जिला स्तर पर समीक्षा कर किसानों से गेहूँ सहित अन्य फसलों की अधिप्राप्ति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 को अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत भी कैलेण्डरवार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जनवरी से अप्रैल माह तक विभिन्न स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये है। इसी श्रृंखला में दिनांक 10 मई को पैक्सों में कॉमन सर्विस सेन्टर की स्थापना से संबंधित पूर्णिया जिला में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की सरहाना की। इस योजना से किसान बंधु को भी अत्यधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को इस योजना का अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाने का निदेश दिया। अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत दिनांक 6 मई से 30 मई के बीच विशेष बैंकिंग अभियान भी प्रारंभ किया जा रहा है, इसके तहत जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाय, ताकि किसान बंधुओं को बैंकिंग अभियान की जानकारी प्राप्त हो सके तथा वो उसका लाभ उठा सके।
सहकारी चौपाल की समीक्षा में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, सहकारिता विभाग के माध्यम से निरंतर जन सामान्य के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए प्रयासरत है। सहकारी चौपाल का आयोजन जन सामान्य के बीच सहकारिता के मूल्यों, उद्देश्यों एवं विभागीय योजनाओं के प्रति जागरूक करेगा। समीक्षा के क्रम में सभी जिला सहकारिता पदाधिकारियों, प्रखंड स्तरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि जिलान्तर्गत सभी प्रखंड में सभी समितियों यथा विभिन्न सहकार संगठन, सभी व्यापार मंडल एवं सभी वर्ग के लोगो को आमंत्रित कर सहकारिता आंदोलन के भविष्य की संभावनों पर परिचर्चा सेमिनार आयोजित किए जाए एवं सहकारिता में क्षेत्र विशेष में संभावनाओं पर आधारित कार्ययोजना बनाकर जिला एवं प्रमंडल स्तर से मुख्यालय को भेजी जाय एवं अग्रेतर कार्रवाई की जाय।
सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी अपने प्रखंड स्तर पर सभी वर्ग के लोगों को जागरूक करने का निदेश दिया गया। अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत सभी जिलों में माह जनवरी से माह अप्रैल तक आयोजित गतिविधियां / कार्यक्रम संबंधी प्रतिवेदन (फोटो सहित / प्रेस विज्ञप्ति) मुख्यालय को समर्पित करने का निदेश दिया गया साथ ही हर माह में अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत निर्धारित कार्यक्रम ससमय कराने का निदेश दिया गया एवं तत्संबंधी प्रेस कॉनफ्रेंस प्रखंड, जिला स्तर एवं प्रमंडल स्तर पर कराये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही आई०भी०आर०एस० कॉल सेन्टर (सुगम हेल्पलाईन) 18001800110 के बारे में क्षेत्र स्तर पर जानकारी देने का निदेश दिया गया। इस संबंध में सभी जिला सहकारिता पदाधिकारियों को निरंतर समीक्षा करने का निदेश दिया गया।
गोदाम निर्माण की समीक्षा में उन्होंने कहा कि पैक्सों एवं व्यापार मंडलों को सशक्त बनाने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा आधारभूत संरचना निर्माण तथा कृषि संयंत्र योजना चलाई जा रही है तथा व्यापार मंडलों में भी गोदाम निर्माण कार्य कराने पर भी बल दिया। सहकारी बैंकों द्वारा किसानों के लिए चलाये जा रहे योजनाओं को भी किसानों तक शत प्रतिशत पहुँचाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि किसानों को प्रत्येक योजनाओं का अधिक से अधिक और शत प्रतिशत लाभदिलाना सुनिश्चित करें, इसके लिए सभी पदाधिकारी जिला से प्रखंड स्तर पर समीक्षा करें तथा किसानों को उसका लाभ दिलायें। बिहार राज्य सब्जी प्रस्संकरण एवं विपणन योजना की समीक्षा में उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूर्णिया जिला में 07 प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों का गठन हो चुका है, जिससे जिला के किसान जुड़कर लाभान्वित हो रहें है। इस योजना का लाभ किसानों को अधिक से अधिक मिले, इसके लिए सभी पदाधिकारी किसानों को जागरूक करें। पैक्सों के कम्प्यूटराईजेशन के लिए भी उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला के 05 पैक्सों को प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र के स्थापना की स्वीकृति दी जा चुकी है। राज्य में 4082 पैक्स सी०एस०सी० के रूप में कार्यरत है।
अंत में माननीय मंत्री महोदय ने जिलान्तर्गत सभी प्रकार की समितियों के अध्यक्ष / प्रबंधक एवं सभी विभागीय पदाधिकारी से आह्वान किया कि राज्य में सहकारिता को एक नई उँचाई तक पहुँचाने के उदेश्य से कृतसंकल्प होकर कार्य करें।
इसी के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त करने की घोषणा की गयी।
उक्त बैठक में निम्न पदाधिकारी उपस्थित हुएः-
संयुक्त निबंधक (स०स०), सहयोग समितियाँ, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया। प्रबंध निदेशक, केन्द्रीय सहकारी अधिकोष लि०, पूर्णिया, पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिला सहकारिता पदाधिकारी पूर्णिया, प्रमंडल के सभी जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, स०स० पूर्णिया प्रमंडल के सभी सहायक निबंधक, स०स० पूर्णिया प्रमंडल के सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पूर्णिया, प्रमंडल के सभी अंकेक्षक पदाधिकारी स०स०।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.