पूर्णिया की बेटी जया सहाय के पूर्णिया आवागमन पर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने स्वागत किया
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। यूपीएससी में उत्तीर्ण पूर्णिया की बेटी जया सहाय के पूर्णिया आगमन पर समाज के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा उनके घर पर जाकर स्वागत किया और फूल माला और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर गौतम वर्मा अनुजने चंद दीपक वर्मा बबलू सहाय मनीष कुमार राजू सिंन्हा आदि ने कहां की पूर्णिया की पहली बेटी है जिसने यूपीएससी मैं सफलता प्राप्त कर परचम लहराने का काम किया है। वह समाज के लिए आइकॉन है और प्रेरणा स्रोत है। अपनी कड़ी मेहनत लगन और परिश्रम के बदौलत इस मुकाम को छुआ है वह कामयाबी की एक मिसाल है। उनके दादा स्वर्गीय विश्वनाथ सहाय जो एक अधिवक्ता थे और माता सुमन सहाय और पिता मृत्युंजय सहाय जो बैंक से रिटायर्ड पदाधिकारी थे का आशीर्वाद और संस्कार ने इस मुकाम तक पहुंचा दिया। आज उसकी इस सफलता पर न केवल चित्रांश परिवार बल्कि समस्त पूर्णिया वासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जय सहाय गुवाहाटी से कटिहार उतरने पर चित्रगुप्त परिषद के अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने उसे चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। आचार संहिता समाप्ति के बाद एक आयोजन कर अपनी बेटी को सम्मानित किया जाएगा। इस शानदार उपलब्धि के लिए उसको बधाई देता है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।