October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णियाबिहार9फरवरी25* पत्रकारों को लेकर फिर एक ताजा मामला, पत्रकार को धमकी

पूर्णियाबिहार9फरवरी25* पत्रकारों को लेकर फिर एक ताजा मामला, पत्रकार को धमकी

पूर्णियाबिहार9फरवरी25* पत्रकारों को लेकर फिर एक ताजा मामला, पत्रकार को धमकी ,पत्रकार ने SP से लगाई गुहार।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट

पूर्णिया बिहार।वही पत्रकार ने कहा भारत सीटीजन न्युज चैनल का संस्थापक हूँ जिसे यु-टुयुब के मार्फत से दिखाय जा सकता है जगह-जगह से संग्रहीत न्युज को यथावत आम आवाम तक पहुँचाने का कार्य निष्पक्ष रुप से किया जाता आ रहा है दिनांक 26.01. 2025 को सभी सरकारी संस्थाओ का न्युज संगठित कर उक्त न्युज चैनल पर प्रसारित किया गया जिसमें खेमचंद बिठनौली पूर्व प्रखंड कार्यालय में झंडोतोलन के कार्यक्रम को कैमरे में कैद कर प्रसारित किया गया झंडोतोलन में कुछ खामीया का नारेबाजी गलत तरीके का पूर्व मुखिया मनोज कुमार यादव पिता-स्व० सुक्कल यादव साकिन-बसहा पंचायत-बिठनोली पूर्व खेमचंद थाना-के० नगर जिला-पूर्णियां द्वारा गलत लगाऐ गये नारे को देखकर आकोशित होकर दिनांक-27.01. 2025 को समय 3:47 बजे दिन में मोबाईल से कॉल के द्वारा खुले तौर से धमकी देते हुए प्रसारण बंद करने हेतु कहा गया एवं कहा कि कोई मादरचोद पत्रकार है मेरा विरोध करने वाला सड़क पर ही तुम्हारा होश ठिकाने लगा देगें एवं भद्दी भद्दी गाली दी हत्या एवं अप्रिय घटना हत्या करने की बात कहकर गैर कानूनी दबाव बनाते हुए प्रसारण बंद करने हेतु मजबूर किया गया एवं उक्त मनोज कुमार यादव के उसकाने पर मनोज कुमार यादव के समर्थको द्वारा भी मानसिक प्रताड़ना व गाली गलौज किया जाता है।
श्रीमान से अनुरोध है कि उक्त परिस्थिति को देखते हुए उक्त मनोज कुमार यादव पर अविलम्ब कानूनी कार्यवाही करते हुए मेरे एवं मेरे परिवार के जान माल की रक्षा किया जाय। जिससे स्वतंत्र पत्रकारिता समुदाय कर सके एस एम भारत सिटीजन चैनल के संस्थापक मो शमीम आलम ने पुलिस अध्यक्ष महोदय पूर्णिया से अनुरोध किया कि स्वतंत्र पत्रकारिता करने के लिए पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान किया जाए