पूर्णियाँ बिहार 6 जून 25* पूर्णिया में योर डेंटिस्ट क्लीनिक का कसबा विधायक आफाक आलम ने फीता काटकर क्याउद्घाटन
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णियाबिहार। पूर्णियाँ स्थित लाइन बाजार छोटी मस्जिद रोड, नियर डॉक्टर नूर अख्तर रामानी ऑर्थोपेडिक क्लीनिक के पास योर डेंटिस्ट क्लिनिक का हुआ भव्य शुभारंभ। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं कसबा विधायक अफाक आलम द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री को दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीतिश कुमार के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री अफाक आलम ने कहा कि डॉ नितीश कुमार एक युवा दंत रोग विशेषज्ञ है जो कई वर्षों से पटना में दंत चिकित्सक के रूप में कार्य करते रहे और अपने बेहतर परिणाम से मरीजों की मुख संबंधित सभी समस्याओं से निजात दिलाते रहे। विधायक अफाक आलम ने यह भी कहा कि मेरे दांतों का इलाज भी डॉक्टर नीतिश कुमार ने किया था जो काफी कारगर साबित हुई साथ ही उन्होंने आम जनों से आग्रह किया कि मुख संबंधित समस्याओं को लेकर इधर-उधर ना भटके सीधे तौर पर योर डेंटिस्ट क्लिनिक में आकर अपने दांत संबंधित समस्याओं से निजात पाए। साथ ही योर दंत क्लीनिक के डॉक्टर नीतिश कुमार ने कहा कि इस शुभ मौके पर विधायक अफाक आलम के शुभ हाथों से हमारे क्लीनिक का उद्घाटन हुआ जिससे हमें काफी हर्ष का अनुभव हो रहा है साथ ही उन्होंने दातों के रखरखाव को लेकर कई तरह की बातें की खासकर बच्चों में होने वाले कैविटीज के करणों एवं उनसे बचाव को लेकर लोगों को जागरुक भी किया। इस मौके पर दर्जनों समाजसेवी एवं अन्य लोग मौजूद थे।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें