पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल ।
पूर्णिया बिहार ,17 अक्टूबर 62-पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए गठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी विधायक विजय खेमका ने आज पूरे उत्साह और जनसमर्थन के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पूर्व गुलाबबाग जीरो माइल स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की। भव्य आशीर्वाद यात्रा में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद माननीय सरोज पांडे,त्रिपुरा विधायक सुशांत देव, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, जदयू के महानगर अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा, अनुपमा झा, चंदन पासवान संजय मिश्रा सहित कई एनडीए नेता रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करते हुए हजारों समर्थकों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए नामांकन स्थल तक पहुँचे। गुलाबबाग से शुरू होकर सोनौली चौक, कटिहार मोड़, लाइन बाजार, फोर्ड कंपनी, गिरजा चौक, आस्था मंदिर होते हुए यह यात्रा जिला स्कूल मैदान में एक विशाल आशीर्वाद जनसभा में परिवर्तित हो गई।जनसभा में मंचासीन भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह तथा एनडीए के वरिष्ठ नेता सकलदीप राजपाल,डालचंद संचेती, डॉ. के.के. चौधरी, गुप्तेश कुमार, अरविंद साह भोला, श्रीमती नूतन गुप्ता, संजय मिश्रा, सौरभ झा, मनोज सिंह (सीनियर), रमेश कुशवाहा, आनंद भारती, संगीता बर्मन, आरती जायसवाल, अवधेश साह,मिथलेश राय, सी के मिश्रा,क्रांति देवी, सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने मंच से सभा को संबोधित किया।मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य व भाजपा की राष्ट्रीय नेत्री श्रीमती सरोज पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में नारी सशक्तिकरण, सम्मान और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास ने नई रफ्तार पकड़ी है। पूर्णिया में विधायक विजय खेमका द्वारा किए गए कार्य उनकी जनसेवा और विकास के प्रति समर्पण के प्रतीक हैं।उन्होंने जनता से विजय खेमका को तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दिलाने और कमल खिलाने की अपील की।सभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी विजय खेमका ने कहा आज का नामांकन केवल मेरा नहीं, बल्कि पूर्णिया की जनता, किसान, उद्यमी, व्यापारी, कर्मचारी, श्रमिक, युवा, महिला और पुरुष सभी का नामांकन है। यह नामांकन विकास और सुशासन का नामांकन है, न कि वादों का। प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूर्णिया ने विकास की ऊँचाइयों को छुआ है। एनडीए की यह यात्रा जनता के आशीर्वाद से आगे बढ़ रही है और जनता का जोश इस बात की गारंटी है कि पूर्णिया में फिर से कमल खिलेगा। विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में पूर्णिया में शांति, सुरक्षा और भाईचारे का वातावरण बना है। उन्होंने गर्व से कहा मैने कभी रंगदारी, ठेकेदारी या चंदा प्रथा को स्थान नहीं दिया। जनता की सेवा ही मेरा धर्म है।आशीर्वाद सभा में उपस्थित संत मुरारी बाबा, आचार्य जितेंद्र बाबा, और गुरुद्वारा के गणपति हरविंदर सिंह जी ने विजय खेमका को आशीर्वाद दिया और पूर्णिया में भारी मतों से भाजपा-एनडीए की जीत की कामना की।सभा स्थल पर उपस्थित युवाओं और मातृशक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर गली, हर चौक पर अबकी बार कमल खिलाने की तैयारी पूरी है के नारों से वातावरण गूंज उठा।जनता तथा कार्यकर्ताओ में विधायक विजय खेमका को अग्रिम जीत की बधाई देते हुए फूल माला से लाद दिया।मंच ओर मंडल अध्यक्ष पानो देवी गोपाल सिन्हा मनोज सिंह मनोज गोश्वामी सहित सभी एनडीए कार्यकर्ताओ ने विधायक विजय खेमका को पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। जन सभा एवं आशीर्वाद यात्रा ने स्वतः युवाओ ओर महिलाओं की भारी संख्या उपस्थित थी। मंच का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद श्री संजय सिंह ने किया
More Stories
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-
मथुरा17अक्टूबर25*सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा संपूर्ण जनपद से आए हुए शिक्षक – शिक्षिकाओं की गोष्ठी की गई