पीलीभीत13अप्रैल25 निजी स्कूल की मनमानी।
पीलीभीत में निजी स्कूल संचालको को द्वारा तय की गई बुक सेलर की दुकानो पर हजारों रुपए का कोर्स मिल रहा है। जिससे अभिभावक भड़क गए और उन्होंने गौहनिया चौराहे पर बुक सेलर व निजी स्कूल संचालकों का पुतला फूंका। डीएम से अभिभावकों ने निजी स्कूलों द्वारा शोषण का आरोप लगाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है।
दरअसल अभिभावकों का कहना है कि सबसे महंगा कोर्स दिल्ली पब्लिक स्कूल का है, जो केवल हर्षित स्टेशंस के यहां मिल रहा है। आरोप है कि हर्षित बुक सेलर कक्षा 1 से 8 तक के कोर्स 5 से 8000 के दे रहा है। साथ ही बुक सेलर बिल भी नहीं दे रहे हैं। जिससे टैक्स की चोरी हो रही है। तो वही अभद्रता भी बुक सेलर कर रहे हैं।
अभिभावक राजेश गंगवार ने बताया कि उनका बेटा कक्षा 6 में दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ रहा है जब वह हर्षित स्टेशंस के यहां बुक लेने गए तो बिल में गड़बड़ी को लेकर जब उन्होंने शिकायत की बात कही तो उनके साथ बुक सेलर ने धक्का मुक्की करते हुए काफी बदतमीजी की। उधर बुक सेलर ने सफाई देते हुए बताया कि महंगाई के चलते कोर्स महंगे हो गए हैं हालांकि बुक सेलर मान रहे हैं की एनसीईआरटी की किताबें सस्ती है। साथ ही बुक सेलर अजीब तर्क दे रहे हैं कि अभिभावक साल में एक बार किताबों में खर्च कर रहा है तभी उसे महंगा लग रहा है। फिलहाल डीएम से अभिभावको द्वारा शिकायत के बाद जांच करने की बात की जा रही है।
यह स्थिति उत्तर प्रदेश और आसपास के सभी राज्यों में है, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद में कई बार आंदोलन भी हुए, लेकिन अफसरों, नेताओं और शिक्षा माफियाओं के मजबूत सिंडिकेट के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो पाती।
विडंबना यह है कि अभी सभी राजनेता और सत्ता के जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए बैठे हैं, लेकिन जैसे ही एडमिशन का टाइम निकलेगा, तब हर बार की तरह सरकारी बयान जारी होगा, कि अभिभावकों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।
More Stories
तेलंगाना14अप्रैल25*वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थलपति विजय, याचिका दायर कर किया बड़ा दावा*
बेंगलुरु14अप्रैल25*आंबेडकर ने हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए जीवन समर्पित कर दिया: मोहन भागवत*
सतना14अप्रैल25*सीधी में मेरठ जैसा कांड… पति के सीने में कई बार घोपे चाकू, फिर लोडिंग गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश*