ब्रेकिंग न्यूज….
पीलीभीत13अगस्त*अबैध कबाड़े बन्द नही करा पाया बहेडी का प्रशासन क्षेत्र के लोगो मे भारी अक्रोश
बता दे पीलीभीत बहेडी से सांसद मा० श्री वरुण गाँधी जी ने उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री जी को बहेडी मे चल रहे अबैध कबाडे बन्द कराने हेतू पत्र लिख चुके है क्षेत्र के लोगो ने मा० सांसद जी से बहेडी मे चल रहे अबैध कबाडो की शिकायत की थी क्षेत्र के लोगो ने बताया कि इन अबैध कबाडो की बजह से क्षेत्र मे चोरियाँ बढ़ गई है आये दिन मोटर साईकिल कार टैक्टर ट्राली आदि समान किसानो का चोरी हो रहा है यह समान रातो रात इन अबैध चल रहे कबाडो पर काट दिया जाता है जिससे क्षेत्र के लोगो मे भारी अक्रोश है अखिर कौन चलवा रहा है अबैध कबाडे अबैध कबाडो पर बहेडी प्रशासन क्यो कार्यवाही नही कर पा रहा है क्या है मजबूरी अबैध चला रहे कबाडियो पर कब चलेगा बाबा का वुल्डोजर ….
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*