पानीपत9जुलाई25*पति से नाराज़ होकर घर से निकली युवती को ट्रेन क़े डिब्बे मे 4 युवकों ने हवस का शिकार बनाया।
🆚हरियाणा क़े पानीपत मे पति से नाराज़ होकर घर से निकली युवती को ट्रेन क़े डिब्बे मे 4 युवकों ने हवस का शिकार बनाया। जान बचाकर भागी तो ट्रेन की चपेट मे आकर एक पैर कट गया। अब मुख्यमंत्री @NayabSainiBJP ने इस मामले मे SIT का गठन किया है।
पीड़िता का बयान…
वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की एक कुर्सी पर बैठी थी। तभी एक युवक आता है और उसे बहाने से बुलाकर ले जाता है, माल गोदाम के निकट खड़ी खाली ट्रेन क़े डिब्बे में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद तीन से चार युवक और पहुंचते हैं और सामूहिक दुष्कर्म करते हैं। वह भागने लगी तो उसका पैर केमिकल में पैर फिसल गया और रेल ट्रैक पर गिर गई। ट्रेन की चपेट में आने से उसका एक पैर कट गया। #Haryana @RailMinIndia
More Stories
तमिलनाडु 31अगस्त 25*भाकपा (एमाले) का निर्माण होगा कम्युनिस्ट पार्टी के 100 वर्ष पर
तमिलनाडु 31अगस्त 25* स्टालिन की शादी में शामिल हुए कॉमरेड योगेन्द्र यादव
लखनऊ 31अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर उत्तरप्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरे..