पटना27अक्टूबर25*कल शाम से शुरू निर्जला उपवास में आज श्रद्धालु व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धा-अर्घ्य अर्पित करेंगे
लोकआस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। कल शाम से शुरू निर्जला उपवास में आज श्रद्धालु व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धा-अर्घ्य अर्पित करेंगे। कल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ ही चार दिन का यह पावन अनुष्ठान संपन्न होगा।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने लक्ष्मण मेला मैदान पर गोमती के तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना की।
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है