पटना26अक्टूबर25* चक्रवातीय तूफान मोथा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, सावधानी बरतें*
पटना*मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा में चक्रवाती तूफान मोथा के खतरे को देखते हुए राज्य की आपदा प्रबंधन टीमें हाई अलर्ट पर हैं. बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव 27 अक्टूबर से राज्य में भारी बारिश ला सकता है. वहीं, चक्रवात का असर सिर्फ ओडिशा ही नहीं बल्कि बिहार, झारखंड और बंगाल में भी देखने को मिलेगा. हलाकि बिहार 29, 30 और 31 अक्टूबर को इसका असर देखने को मिलेगा. वही ओडिसा में आज से लेकर अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना है. मोथा का मतलब सुगंधित फूल होता है इसका नाम थाईलैंड ने दिया है।

More Stories
कानपुर देहात26अक्टूबर25*छठ पूजा के मद्देनजर एसपी ने पातालेश्वर मंदिर का भ्रमण कर घाट क्षेत्र, मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया
मथुरा 26 अक्टूबर 25* 03 अभियुक्तगण को 04 चोरी की मोटरसाइकिल व 02 अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार ।*
अयोध्या26अक्टूबर25*रुदौली विधायक ने छठ घाट का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश