पटना25सितम्बर25*विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं प्रत्याशियों पर चर्चा के लिए जन सुराज के संस्थापक / प्राथमिक सदस्यों की बैठक
पटना*दिनांक 17/09/2025 को पटना में विधानसभा की तैयारी एवं प्रत्यशियों पर चर्चा हेतु प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज कुमार भारती की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। यह निर्णय लिया गया कि पार्टी के संविधान के प्रावधानों के अनुरूप प्रत्यशियों की चयन प्रक्रिया में संगठन के सभी स्तर के पदाधिकारियों की राय ली जा रही है। अभी तक जिला से पंचायत स्तर के संगठन पदाधिकारियों से राय ली गई है एवं संस्थापक / प्राथमिक सदस्यों की राय लिया जाना है। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सभी संस्थापक / प्राथमिक सदस्यों की बैठक दिनांक 03/10/2025 से 08/10/2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बैठक मुख्यालय से नामित दो पर्यवेक्षक की उपस्थिति में संपन्न कराया जायेगा। (सूची एवं कार्यक्रम अनुलग्नक “क”) बैठक की व्यवस्था जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला संगठन महामंत्री एवं जिला अभियान समिति के संयोजक तथा संबंधित प्रखंड अध्यक्ष द्वारा की जाएगी। बैठक के लिए आवश्यकतानुसार मंच, कुर्सी, माइक आदि की व्यवस्था जिला अध्यक्ष मुख्यालय से समन्वय करके ससमय सुनिश्चित करेंगे।
उक्त बैठक में विधानसभा क्षेत्र के सभी संस्थापक एवं प्राथमिक सदस्य आमंत्रित किए जाएंगे। बैठक में विधानसभा क्षेत्र के सभी संभावित प्रत्याशी अनिवार्य रूप से भाग लेंगे एवं अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में 5 से 7 मिनट में अपनी बात रखेंगे। बैठक के अन्त में संस्थापक / प्राथमिक सदस्य यदि चाहें तो बंद लिफाफे में अपनी व्यक्तिगत राय अंकित कर पर्यवेक्षक को दे सकते हैं।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष करेंगे एवं मंचीय व्यवस्था निम्नवत होगी :
1. पर्यवेक्षक – 2
2. राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् / राज्य कोर कमिटी के सदस्य
3. राज्य/ जिला / अनुमंडल के एकल पदाधिकारी तथा सम्बद्ध प्रखंड अध्यक्ष
4. सभी संभावित प्रत्याशीगण ।
बैठक का मूल उद्देश्य सभी संस्थापक / प्राथमिक सदस्यों से संभावित प्रत्यशियों के सन्दर्भ में राय लिया जाना है।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा