*पटना बिहार*
पटना23मार्च25*मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रोजा इफ्तार पार्टी में मुस्लिम संगठनों ने किया विरोध।
*बिहार के राजा नितीश कुमार जी ने आज दावतें इफ्तार दिया लेकिन मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध कीया और इसका असर भी साफ दिखाई दिया*
19 साल से मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी दावतें इफ्तार देते आ रहे हैं लेकिन इतना कम भीड़ आज तक नहीं दीखा नितीश कुमार जी की पार्टी जदयू भाजपा के दबाव में वक्फ संशोधन बील का समर्थन कर रही है इसी कारण से बिहार का मुसलमान इनकी दावत का वहिष्कार कीया पुरे बिहार से जदयू के मुस्लिम कार्यकर्ता को बुलाया गया था लेकिन हजार लोग भी नही आए मुख्यमंत्री निवास पर बहुत कम भीड़ देखी गई इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है आम मुसलमानो ने दावतें इफ्तार से दूर रहें
नितीश कुमार के दावतें इफ्तार में वही लोग नजर आए जो जदयू में है इस दावतें इफ्तार में मुस्लिम समुदाय के साथ साथ 500 के करीब हिन्दू भाईयों को भी टोपी पहना कर पीछे बैठा दिया गया यह बातें दावतें इफ्तार में जो लोग गये थे उनके मुख से सुनीं गई जदयू के लिए बहुत बुरी खबर है जदयू के वैसे मुस्लिम नेता प्रेस को बता रहे थे की हम लोग यह कर लेंगे वोह कर लेंगे वक्फ संशोधन बील पर इन लोगों के मुंह पर ताला लगा था यह कैसे मुस्लिम समुदाय के नेता बन सकते हैं ऐसे नेताओं से तो नितीश कुमार जी कभी मीलना भी पसंद नहीं करते हैं आज दावतें इफ्तार था इस लिए ऐसे नेताओ को मौका मील गया नितीश कुमार जी के समर्थन में चापलूसी करने का लेकिन जब यही नेता अपने समाज के बीच जाते हैं तो 5 वोट भी जदयू के झोली में दीलाने की ताकत नहीं रखते हैं चलीए ऐसे नेताओं ने बता दिया की कौम हमारा नहीं जदयू पाटी सर्वोपरी है अब जदयू ऐसे लोगों को टिकट देता है यह नहीं देता इससे कौम को भी कोई फर्क नहीं पड़ता है जाईए जनता के बीच देखते हैं आप जैसे नेताओं को समाज कीतना इज्जत करेगा यह तो चुनाव में पता चल जाएगा
6 दर्जन जदयू के मुस्लिम कार्यकर्ता और नेताओं को ही देखा गया।
नितीश कुमार जी सब देख रहे थे और समझ भी रहे होंगे 2025 में जदयू के ऐसे मुस्लिम नेताओं के भरोसे तो नईया पार नहीं हो पाएगा
मुस्लिम संगठनों का दबाव अब नितीश कुमार जी पर कीतना पड़ता है यह देखने वाली बात होगी
या फीर नितीश कुमार जी समाजवादी विचारधारा बील कुल छोड़ कर सरेंडर कर दिया है आर एस एस की विचारधारा के सामने
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
More Stories
रायबरेली03अप्रैल25*पुरासी गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग आगजनी की घटना में करीब पंद्रह हजार का नुकसान
वाराणसी03अप्रैल25*अस्पतालो में आने वाले मरीज डाक्टरों के लिए भगवान: डॉ लालजी
पूर्णिया बिहार 3 अप्रैल 25 * जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित