August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पटना14अगस्त25*17 अगस्त को, हम बिहार में #VoterAdhikarYatra के लिए निकल पड़े,

पटना14अगस्त25*17 अगस्त को, हम बिहार में #VoterAdhikarYatra के लिए निकल पड़े,

पटना14अगस्त25*17 अगस्त को, हम बिहार में #VoterAdhikarYatra के लिए निकल पड़े, जो वोट चोरी को हमेशा के लिए खत्म करने की एक सीधी लड़ाई है।

यह सिर्फ़ चुनावों की बात नहीं है। यह हमारे लोकतंत्र, हमारे संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के मूल सिद्धांत की रक्षा के बारे में है।

हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक देश की हर मतदाता सूची साफ़ और निष्पक्ष नहीं हो जाती। युवा, मज़दूर, किसान और हर नागरिक – यह आपका आह्वान है कि आप उठें और एक ऐसे आंदोलन में शामिल हों जो हम सबका है।

इस बार, वोट चोर हारेंगे। जनता जीतेगी। संविधान जीतेगा।
*राहुल गांधी*