July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पटना13जून24*बिहार में भीषण गर्मी और लू से हड़कंप! सीएम नीतीश ने दिया आपदा प्रबंधन विभाग और सभी डीएम को विशेष निर्देश*

पटना13जून24*बिहार में भीषण गर्मी और लू से हड़कंप! सीएम नीतीश ने दिया आपदा प्रबंधन विभाग और सभी डीएम को विशेष निर्देश*

पटना13जून24*बिहार में भीषण गर्मी और लू से हड़कंप! सीएम नीतीश ने दिया आपदा प्रबंधन विभाग और सभी डीएम को विशेष निर्देश*

*- सीएम ने कहा कि गांव हो या शहर सभी जगह पर निर्वाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए*

*पटना:* मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीषण गर्मी और लू की आपदा जनक स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और राज्य के सभी डीएम को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सीएम ने सभी डीएम को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर पर्याप्त संख्या में रखे जाएं, भूजल स्तर पर भी नजर रखें और अपने-अपने जिलों की स्थिति का आकलन करें. साथ ही क्षेत्र में जाकर लोगों को पूरी सावधानी बरतने के लिए सलाह दें. भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह देते हुए माईकिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अनुमंडल और सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से अलर्ट पर रखें और सभी जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. सीएम ने कहा कि गांव हो या शहर सभी जगह पर निर्वाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके. मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया है कि लोगों को लगातार जागरूक करते रहें और संपूर्ण स्थिति पर निगरानी रखें.

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.