पटना02नवम्बर23*नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है.
नीतीश कुमार ने कहा कि पटना में हुई विपक्षी बैठक में INDIA गठबंधन का गठन हुआ था. लेकिन आजकल गठबंधन का कोई काम नहीं हो रहा है. कांग्रेस पार्टी इस पर ध्यान नहीं दे रही है. वो 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव मे व्यस्त है. नीतीश ने कहा, हम सबको एकजुट करते हैं. सभी को साथ लेकर चलते हैं. उन्होंने कहा, हम लोग सोशलिस्ट हैं. सीपीआई से भी हमारा रिश्ता पुराना है.

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*