September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब6अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से पंजाब की खास खबरे

पंजाब6अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से पंजाब की खास खबरे

[06/10, 6:12 PM] Sn Sharma Punjab: 420 के मामले में प्रितपाल पटवारी समेत तीन बरी
अबोहर, 6 अक्तूबर (शर्मा): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में सरकारी वकील तथा पुलिस द्वारा मैनेजर सागर राम बीकानेर एंड जयपुर ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर आरोपी मथरादास पुत्र रामजीलाल, हरी चंद पुत्र मालवा राम वासी जंडवाला मीरासांगला व पटवारी प्रितपाल के सीनियर वकील हरप्रीत सिंह व देसराज कम्बोज ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट हरप्रीत सिंह व एडवोकेट देसराज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए धारा 420, 471, 467, 468, 120बी के तहत आरोपी मथरादास हरीचंद, पटवारी प्रितपाल को इस दोष मुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया। मिली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर के मैनेजर सागर राम के बयानो के आधार पर नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 204, 10.07.2015 भांदस की धारा 420, 471, 467, 468, 120बी के तहत बैंक से धोखाधड़ी करने के आरोप में मथरादास पुत्र रामजीलाल, हरी चंद पुत्र मालवा राम वासी जंडवाला मीरासांगला के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने धारा 319 के तहत पटवारी प्रितपाल को तलब किया था। पटवारी ने अपने वकील हरप्रीत सिंह के माध्यम से इस मामले में शामिल हुए।
फोटो:2, बरी होने के बाद पटवारी प्रितपाल अपने वकील के साथ।
[06/10, 6:12 PM] Sn Sharma Punjab: अबोहर को करायेंगे नशों व झूठे पर्चों से मुक्त : महेंद्र रिणवा
अबोहर, 6 अक्तूबर (शर्मा): पूर्व विधायक महेंद्र रिणवा को शिरोमणी अकाली दल ने अबोहर से टिकट दी है। आज महेंद्र रिणवा ने हरबिंद्र हैरी के निवास पर वर्करों के साथ मीटिंग की और प्रैस से बातचीत करते कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में अकाली दल की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस पार्टी में आपस में ही फूट पड़ी हुई है। अकाली दल व बसपा के सांझी उम्मीदारों से पंजाब मेें अकाली सरकार बनायेंगे और जिन लोगों के खिलाफ झूठे पर्चे कर जेलों में डाला है उनको सरकार बनते ही शिरोमणी अकाली दल सुखबीर बादल के नेतृत्व में रिटायर्ड जस्टिस्ट की कमेटी बनाकर जांच करवाई जायेगी। अबोहर में जो भी विकास के नाम पर घपला हो रहा है उसकी भी जांच विजीलैंस से करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि अबोहर में सरेआम नौजवान चिट्टे का शिकार हो रहे हैं। उन युवाओं को बचाने के लिए पहल के आधार पर प्रयास किये जायेंगे। ताकि अबोहर के नौजवानों को नशों से दूर रखा जा सके। अबोहर में मेडीकल कॉलेज भी अकाली सरकार बनायेगी ताकि युवा पढ़लिखकर अपना भविष्य बना सकें। इसके अलावा अबोहर में इंडस्ट्रीज लगाने का प्रयास किया जायेगा।
फोटो:1 प्रैस को सम्बोधित करते महेंद्र रिणवा

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.