पंजाब31जुलाई24*अंबाला में दो बच्चियों की निर्मम हत्या, गर्दन पर निशान, मुंह से निकल रहा था खून।
अंबाला शहर की वाल्मीकि बस्ती में रहने वाली दो बच्चियों की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्चियों के गर्दन पर निशान थे और एक बच्ची के मुंह से खून भी आ रहा था। परिजनों ने बच्चियों की हत्या का शक जताया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
दरअसल वाल्मीकि बस्ती में पिता सोनू ने बताया कि वह एक फैक्टरी में मजदूरी का काम करते हैं। उनका एक जानकार रुपये के लेनदेन को लेकर सुबह घर पर बहस करने आया था। इसके बाद वह अपने काम पर निकल गए। कुछ देर बाद छोटे बेटे सौरभ का फोन आया कि घर में दोनों बहनें अचेत पड़ी हुई हैं।
घर जाकर देखा तो 11 वर्षीय योगिता और 6 वर्षीय अनामिका की सांस नहीं चल रही थी। इसके बाद पुलिस को सूचना की और बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इसके बाद मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि योगिता कक्षा तीसरी की छात्रा थी तो अनामिका पहली कक्षा में पढ़ रही थी। जांच में बच्चियों के गर्दन पर निशान मिले तो मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पड़ताल कर रहे हैं।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक