पंजाब31जनवरी25*पम्प लूट के मामले में तीसरा आरोपी मनीष गोदारा काबू, पुलिस रिमांड पर
3 दिन के पुलिस रिमांड के बाद दोबारा तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला
अबोहर, 31 जनवरी (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी रणजीत सिंह, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी भगवान सिंह, हैडकांसटेबल सुनील कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने 20 जनवरी को गुमजाल पम्प में डाका मारने के मामले में तीसरे आरोपी मनीष गोदारा पुत्र विष्णु गोदारा वासी गुमजाल को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस दो आरोपी राजवंस पुत्र नरेश कुमार वासी खटलूबाना थाना हिंदुमल कोट जिला गंगानगर व अरमान सिंह पुत्र प्रगट सिंह वासी थाना लालगढ़ जटान जिला श्रीगंगानगर को पहले काबू कर चुकी है। आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने पम्प मैनेजर राम कुमार पुत्र मनीराम वासी गिदड़ांवाली अबोहर के बयानों पर मुकदमा नं.9 21.1.25 धारा 307 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।
थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि बाकी दो आरोपियों को भी जल्द काबू किया जायेगा। मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि लूटपाट करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा।
फोटो:1 आरोपी व पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*