October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब31जनवरी25*अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने तहसीलदारों से मुलाकात

पंजाब31जनवरी25*अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने तहसीलदारों से मुलाकात

पंजाब31जनवरी25*अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने तहसीलदारों से मुलाकात
अबोहर, 31 जनवरी (शर्मा/ सोनू): अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने आज तहसील परिसर पहुुंच कर काम के सिलसिले में तहसीलदारों से मुलाकात की। उन्होंने विभिन्न समस्याओं संबंधी तहसीलदार सुखबीर कौर, नायब तहसीलदार रूपिंद्र कौर को अवगत करवाया। इसके अलावा उन्होंने यहां आये लोगों से मुलाकात की।
फोटो:3, तहसील परिसर में विधायक संदीप जाखड़।