पंजाब31जनवरी*गली नं.8 बाबा रामदेव मंदिर में दसवीं के उपलक्ष्य में अटूट लंगर लगाया गया
अबोहर, 31 जनवरी (शर्मा/सोनू): नई आबादी गली नं. 8 में स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी लक्ष्मण दास उर्फ पूजा महंत ने बताया कि सोमवार 9वीं के अवसर पर बाबा रामदेव का जागरण किया गया व मंगलवार को दसवीं के अवसर पर हवनयज्ञ के उपरांत अटूट लंगर बरताया गया। इस दौरान सैंकड़ों महिला व पुरूषों ने लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश बागड़ी, लक्की बागड़ी, बलराम, विद्या देवी, कौशल्या देवी, बिमला देवी, कलावती देवी, सुमन रानी, अनिता रानी, राधेश्याम, महावीर सिंगला, पप्पू, विनोद कुमार, अक्षय कुमार ने सेवा की व लंगर में सहयोग किया।
फोटो:1, बाबा रामदेव मंदिर में महंत लक्ष्मणदास उर्फ पूजा महंत व लंगर ग्रहण करते लोग।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*