पंजाब30नवम्बर2022*बार एसोसिएशन अबोहर के वकीलों ने की हड़ताल
अबोहर, 30 नवंबर (शर्मा): बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू, सैक्ट्री लखविंद्र सिंह सिद्धू, ज्वाईंट सैक्ट्री सुनील मेहरा, कैशियर प्रेम कांटीवाल द्वारा आज बार एसो. की हड़ताल रखी गई जिसके चलते सभी वकीलों ने अपना काम काज बंद रखा। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम द्वारा किसी वकील के घर रेड मारने के विरोध में यह हड़ताल की गई है। इस अवसर पर एडवोकेट हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, संदीप ठठई, विनोद बेरी, विनोद मेहता, आनंद गुप्ता, पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, रवि कड़वासरा, सुनील कड़वासरा, विक्रम गोदारा, गौरी शंकर माकड़, राज कुमार कुंडल, कंवरसैन, श्याम सुंदर, हरिंद्र सिंह राणा, कुलदीप राजपुरा, अरूण मुंजाल, अनिल कामरा, गोकल मिढ़ा, श्रवण कुमार, अमनदीप, अमनदीप कौर, श्रुति भीमवाल, जस्मीन बिश्रोई, निधि बेरी, कंचन चलाना, किरण शर्मा, सुनीता शर्मा, अरविंद बजाज, भूपिंद्र सिंह भुच्चो, जयदयाल कांटीवाल, अमृतपाल तिन्ना, साहब राम आदि मौजूद थे।
फोटो:7, हड़ताल पर बैठे वकील।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*
हल्द्वानी9अगस्त25*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था महिला पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के जवानों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन