पंजाब30नवम्बर2022*गंगानगर रोड मदान कंडा के निकट खड़े ट्रक व कैंटर से तेल व बैटरा चोरी
अबोहर, 30 नवंबर (शर्मा): गंगानगर रोड चंडीगढ़ मोहल्ला के सामने मदान कंडे पर अक्सर लोग अपनी गाडिय़ां खड़ी करते हैं। गत रात्रि गुरदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र गुरनाम सिंह, दिलबाग सिंह पुत्र ज्ञान सिंह वासी फैज कोठी ने बताया कि उन्होंने यहां अपने ट्रक व कैंटर खड़ा किया था। रात्रि के समय नशेड़ी किस्म के लोग इन दोनों वाहनों से 60 लीटर डीजल व एक बैटरा चोरी कर ले गये। उन्होंने नगर थाना पुलिस को शिकायत कर मांग की है कि रात्रि समय गश्त बढ़ाई जाये ताकि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हो। नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा गश्त जारी है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर कार्यवाई की जायेगी।
फोटो:3 जानकारी देते ट्रक व कैंटर चालक।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*