पंजाब30जून2023*किडनैपिंग व लूटपाट के आरोपी कृष्ण डग्गा को जेल भेजा
अबोहर, 30 जून (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी संजीव तरमाला, सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने कृष्ण डग्गा पुत्र मोहन लाल वासी ठाकर आबादी अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश सतीश शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने बबलू भैया पुत्र वेदनाथ वासी जसवंत नगर अबोहर के बयानों के आधार पर उसको चुंगी से मारपीट कर किडनैप करने के आरोपी में मुकदमा 130, 6.07.19, भांदस की धारा 365, 382, 323,324, 148, 149 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस पहले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब पुलिस ने कृष्ण डगगा को काबू किया है। बाकी आरोपियों को भी जल्द काबू किया जायेगा।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!