July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब30अप्रैल*नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर भगाने वाला आरोपी काबू, प्रेमी को जेल भेजा, लडक़ी को नारी निकेतन भेजा

पंजाब30अप्रैल*नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर भगाने वाला आरोपी काबू, प्रेमी को जेल भेजा, लडक़ी को नारी निकेतन भेजा

पंजाब30अप्रैल*नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर भगाने वाला आरोपी काबू, प्रेमी को जेल भेजा, लडक़ी को नारी निकेतन भेजा
164 के बयानों में प्रेमिका ने मां-बाप के साथ जाने से किया इंकार
अबोहर, 30 अप्रैल (शर्मा): थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार, सीतो चौकी के प्रभारी दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लडक़ी कंवलदीप कौर को शादी का झांसा देकर भगाने वाले राम सिंह पुत्र बलजिंद्र सिंह वासी मॉडल टाऊन, माधो सिधाना जिला सिरसा हरियाणा को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों को आज अदालत में पेश कर लडक़ी के 164 के बयान करवाए गए जिसमें लडक़ी ने अपने मां-बाप के साथ जाने से इंकार करते हुए प्रेमी के साथ जाने की बात कही। अदालत ने लडक़ी को नारी निकेतन भेज दिया जबकि लडक़े को जेल भेजने के आदेश पारित किये।
जानकारी अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने लडक़ी के पति वेद पुत्र फूला राम के बयानों के आधार पर उसकी नाबालिग लडक़ी कंंवलदीप कौर को 22-23 की रात को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा नं. 36, 24.04.22 भांदस की धारा 366, 363 आईपीसी के तहत रामसिंह पुत्र बलविंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो: 6, पुलिस पार्टी व बरामद प्रेमी जोड़ा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.