August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब29नवम्बर2022*युवक द्वारा आत्महत्या मामले में मामा ससुर काबू

पंजाब29नवम्बर2022*युवक द्वारा आत्महत्या मामले में मामा ससुर काबू

पंजाब29नवम्बर2022*युवक द्वारा आत्महत्या मामले में मामा ससुर काबू
अबोहर, 29 नवंबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह ने पारस सोनी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में उसके मामा ससुर राजेश कुमार उर्फ अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी पार्क कालोनी हनुमानगढ़ को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बाकी के आरोपी अभी फरार है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा। गौरतलब है कि मृतक पारस सोनी के पिता हरिभक्त पुत्र मोहन लाल के बयानों के आधार पर उसके बेटे को तंग परेशान करने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा नं. 89, 10.11.22 भांदस की धारा 306, 34 आईपीसी के तहत मृतक पारस की पत्नी रेणू पुत्री विजय कुमार, नानीसास लक्ष्मी देवी पत्नी ओमप्रकाश, नानाससुर ओमप्रकाश, साला सुमित, संतोष कुमार व राजेश कुमार उर्फ अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो: 1, पुलिस, मृतक पारस व आरोपी मामा ससुर।

Taza Khabar