May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब29नवम्बर*हरियाणा-राजस्थान से गांव राजपुरा में जमीन पर कब्जा करने आए 13 लोग को जेल भेजा

पंजाब29नवम्बर*हरियाणा-राजस्थान से गांव राजपुरा में जमीन पर कब्जा करने आए 13 लोग को जेल भेजा

पंजाब29नवम्बर*हरियाणा-राजस्थान से गांव राजपुरा में जमीन पर कब्जा करने आए 13 लोग को जेल भेजा
अबोहर, 29 नवंबर (शर्मा): थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र, एडीशनल एसएचओ रविंद्र शर्मा, एएसआई सुखपाल सिंह, हैडकांस्टेबल जगजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव राजपुरा में जमीन पर कब्जा करने राजस्थान व हरियाणा के 13 गुण्डों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किाय गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि पुलिस ने पुलिस ने गुरमीत सिंह उर्फ दीपा पुत्र अमर सिंह, गुरदेव सिंह पुत्र करनैल सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र बग्गा सिंह, अजय सिंह पुत्र बाबू सिंह, रविंद्र सिंह पुत्र बगीचा सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र मोहन सिंह वासी करीवाला जिला सिरसा हरियाणा, बगीचा सिंह पुत्र कृपाल सिंह, जसविंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी अरासर खुर्द तहसील एलनाबाद जिला सिरसा हरियाणा, गुरसेवक सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह, बूटा सिंह पुत्र गुरदेव सिंह वासी ढुडियावाली तहसील रानीया जिला सिरसा हरियाणा, मुखिंद्र सिंह पुत्र सुरजन सिंह वासी 67जीबी जिला गंगानगर, कौर सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी 60 जीबी गंगानगर, सतनाम सिंह पुत्र हरबंस सिंह वासी चक एबी तहसील अनूपगढ़ जिलागंगानगर को काबू करने में सफलता हासिल की थी। सभी आरोपियों को आज रिमांड के बाद न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया गया। इसी मामले में मुख्य आरोपी संदीप सिंह पुत्र जसपाल सिंह वासी ढाणी रोजड़ी तहसील घड़साना जिला गंगानगर राजस्थान व अन्य साथी फरार बताये जा रहे हैं। थाना बहाववाला पुलिस ने गगनदीप सिंह पुत्र जगरूप सिंह वासी राजपुरा के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 150, 26.11.2021 भांदस की धारा 379, 440, 447, 511, 148, 149 के तहत उक्त सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गगन का आरोप है कि वह इकबाल सिंह पुत्र अलबेल सिंह वासी पीलीबंगा की करीब 15 किले जमीन राजपुरा में ठेके पर ले रखी थी तथा उक्त जमीन में 20 दिन पहले कनक की बिजाई की थी। उक्त आरोपियों ने बीजी गई कनक पर ट्रैक्टर चलाकर अपनी फसल बीज रहे थे। मामले की जांच थाना बहाववाला पुलिस कर रही है। थाना प्रभारी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:4, जानकारी देते पुलिस व पकड़े गए आरोपी

About The Author