पंजाब29जनवरी*महिला कर्मचारी के साथ दुव्र्यवहार करने के मामले में 6 बहनें गिरफ्तार, बाकी आरोपी फरार
अबोहर, 29 जनवरी (शर्मा): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, एएसआई सज्जन सिंह व अन्य पुलिस पार्टी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गांव तूतवाला पहुंची थी। जहां पर महिला सिपाही मंजू रानी भी मौजूद थी। गांव में मेला लगा हुआ था। जब पुलिस मौके पर आरोपियों को पकडऩे के लिए पहुंची तो कुछ लोगों ने आरोपियों को मौके से फरार कर दिया और पुलिस कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार किया। इस मामले में पुलिस ने मंजू रानी के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.17, 28.01.2022 भांदस की धारा 353, 186, 225, 149 के तहत 6 बहनें कश्मीरो बाई, लखबिंद्र कौर उर्फ रेखा रानी, गगनदीप उर्फ गोगा, कमलेश, बिमला देवी, बलजिंद्र कौर उर्फ तुलसा बाई पुत्रियां गुरनाम सिंह, पूजा पुत्र गुरजीत सिंह, बोहड़ सिंह पुत्र गुरजीत सिंह, बूटा सिंह पुत्र करनैल, गुरनाम सिंह पुत्र सुरजन सिंह वासी तूतवाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना मैडम राजवीर कौर ने बताया कि इस मामले में 6 बहनों कश्मीरो बाई, लखबिंद्र कौर उर्फ रेखा रानी, गगनदीप उर्फ गोगा, कमलेश, बिमला देवी, बलजिंद्र कौर उर्फ तुलसा बाई पुत्रियां गुरनाम सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बाकी आरोपी फरार है। पकड़ी गई महिलाओं को अदालत में पेश किया। दूसरी ओर आरोपियों के वकील रमेश विरला व राहिल विरला अदालत में पेश हुए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सभी का 3 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था। दोनों पक्षों की रिपोर्ट आने तक सभी को आरजी जेल में रखने के निर्देश दिये। रमेश विरला व राहिल विरला ने बताया कि कुछ दिन पहले 452 व अन्य धाराओं में दो बहनों को गिरफ्तार किया था। 4 आरोपियों की पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत हुई थी। 2 आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस वहां गई थी। पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर इनपर झूठा पर्चा दर्ज किया गया है। इस मामले की बारीकी से जांच करवायेंगे।
फोटो: 4, महिला आरोपियों को ले जाती पुलिस।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*