पंजाब29अप्रैल*मलोट चौक पर आवारा पशुओं की भरमार, दे रहे हादसों का न्यौता
अबोहर, 29 अप्रैल (शर्मा/सोनू): शहर में वैसे तो हर जगह बेसहारा पशु लोगों के लिए समस्या बने हुए हैं लेकिन मलोट चौक पर घूमते यह पशु कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व संजय उर्फ राजू ने प्रशासन से मांग की है कि मलोट रोड पर घूमते इन बेसहारा पशुओं को यहां से हटाया जाये ताकि कोई हादसा न हो। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अपने वाहन धीरे चलायें ताकि आवारा पशुओं से टकराने से बचा जा सके।
फोटो:4 मलोट रोड पर घूमते बेसहारा पशु।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।