पंजाब29अगस्त*5 किलो पोस्त सहित दो काबू
अबोहर, 28 अगस्त (शर्मा):फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, चौकी पटीसदीक के प्रभारी बलवीर सिंह, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी प्रगट सिंह पटीसदीक से चुमारखेड़ा रोड की तरफ जा रहे थे कि इतने में एक पिकअप गाड़ी पीबी 03बीबी 9752 आती दिखाई दी। शक के आधार पर गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो गाड़ी में से 5 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान खेमचंद पुत्र ढिग्गी राम वासी मियोद बोघावाली फरीदाबाद हरियाणा धर्मवीर पुत्र रामस्वरूप वासी कंधवाला अमरकोट के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज न्यायााधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो:8, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।