October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब29अक्टूबर*138 के मामले में आरोपी को पुलिस ने प्रोटैक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया

पंजाब29अक्टूबर*138 के मामले में आरोपी को पुलिस ने प्रोटैक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया

पंजाब29अक्टूबर*138 के मामले में आरोपी को पुलिस ने प्रोटैक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया

अबोहर, 29 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई लालचंद व अन्य पुलिस पार्टी ने 138 के मामले में जेल में बंद आरोपी सुखचैन सिंह पुत्र साहब सिंह वासी जोधपुर को प्रोटैक्शन वारंट पर मुक्तसर से लाकर अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये। गौरतलब है कि सुखचैन सिंह पहले ही 1100 नशीली गोलियों के मामले में मुक्तसर जेल में बंद है। उसके खिलाफ 138 का मामला अदालत में चल रहा है।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी

Taza Khabar