पंजाब28दिसम्बर24*युवाओं को नशो से दूर खेलों की ओर अग्रसर करने का प्रयास
अबाेहर*युवाओं को नशो से दूर खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए प्रयासरत द जाखड़ ट्रस्ट की ओर से आभा स्केयर के स्टेडियम में अबोहर ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है, जानकारी देते हुए इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर अनिल बिश्नोई व पार्षद पुनीत अरोड़ा सोनू ने बताया कि आज का पहला मैच ए.सी.ए इलेवन व श्रीबालाजी इलेवन के बीच हुआ, जिसमें ए.सी.ए इलेवन ने टास जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 16 ओवरों मेंं 123 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीबालाजी इलेवन मात्र 106 रनों पर ढेर हो गई और ए.सी.ए इलेवन ने मैच जीत लिया। मनिल बजाज इस मैच में मैन ऑफ दि मैच रहे। इसी प्रकार दूसरा मैच सैयदावली इलेवन और कल्लर खेड़ा इलेवन के बीच हुआ जिसमे सैयदावली की टीम विजयी रही और राजू मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में प्रथम रहने वाली टीम को 51 हजार, दूसरे स्थान रहने वाली टीम को 31 हजार रूपये रहेगा। इसके अलावा मैन ऑफ दि सीरिज का खिताब हासिल करने वाले को 5100 रूपये ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से समाजसेवा केे अन्य कार्य भी निरंतर जारी है। विजेताओं को आज के मुख्यातिथि प्रवीण परुथी रूबी, समाजसेवी विपन शर्मा, विक्की शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र जांदू , अनिल सियाग, पार्षद मंगत राय बठला, लवली सिंह, मलकीत सिंह, संदीप गोदारा, ललित शर्मा, अर्पित कटारिया, अमित गोदारा, चीमा खुब्बन , सुभाष, मोंगिया, श्रीराम शीलू, सूर्य प्रकाश, यादविंदर मथारू, पंकज, आदि उपस्थित थे। सुरेंद्र चंचल द्वारा इस टूर्नामेंट में कमेंट्री की जा रही है।
More Stories
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….
मथुरा04जुलाई25* कोसीकलां पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी की प्रेमिका को किया गिरफ्तार
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर1 बजे की महत्वपूर्ण खबरें