October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब27फरवरी*नशे में धुत्त लेटा व्यक्ति

पंजाब27फरवरी*नशे में धुत्त लेटा व्यक्ति

पंजाब27फरवरी*नशे में धुत्त लेटा व्यक्ति
अबोहर, 27 फरवरी (शर्मा/सोनू): बेशक पंजाब सरकार द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया गया है लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। श्रीगंगानगर रेलवे फाटक के निकट एक व्यक्ति नशे की हालत में पड़ा हुआ था। उक्त व्यक्ति नशे में इतना धुत्त था कि अपनी साईकिल तक का अता पता नहीं था। आस-पास से गुजरने वाले लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया लेकिन उसपर कोई असर नहीं हुआ।
फोटो:1, नशे में धुत्त पड़ा व्यक्ति।