पंजाब27दिसम्बर24*गांव धरांगवाला में नशा विरोधी ग्रामीण खेल मेला शुरू
-नशे के खात्मे के लिये खेलो से जुड़ना बहुत जरूरी-डीएसपी तेजिंदरपाल सिंह
-गांव में काफी वर्षो से लगातार इतना बड़ा टूर्नामेंट आयोजित होना बहुत बड़ी बात- इंस्पेक्टर सुनील कुमार
अबोहर, 27 दिसम्बर (शर्मा/ सोनू): गांव धरांगवाला में करनजीत स्पोर्ट्स क्लब द्वारा पिछले 26 वर्षो से युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिये हर वर्ष नशे से मुखमोड़ मेला करवाया जाता है जिस में फुटबॉल और कब्बडी के मुकाबले करवाये जाते है जानकारी देते हुए संस्था के पदाधिकारी पिंदर सिंह और गगन मक्कड़ ने बताया की इस खेल मेले में फुटबाल और कब्बडी की लगभग 110 टीमें ने भाग लिया इस मेले का शुरुआत डीएसपी बल्लुआना तजिंदरपाल सिंह ने की और उसने साथ एसएचओ सदर इंस्पेक्टर सुनील कुमार और बॉम्बे इंस्टिट्यूट के संचालक गगन चुघ एवं चमकौर सिंह सेखो उपस्थित थे प्रधान सुरिंदर कुमार ने बताया की इस खेल ग्राउंड से 200 से जयादा खिलाडियों का सरकारी नौकरी में चयन हो चूका है जो की हर साल इस खेल मेले में अपना सहयोग देते है और गांववासियों का भरपूर सहयोग रहता है इस ग्राउंड में हर रोज सुबह शाम सैकड़ो लड़के और लड़किया खेलते है डीएसपी तजिंदरपाल सिंह ने पूरी कमिटी की तारीफ करते हुए कहा की ऐसे क्लब हर एक गांव में होने चाइये ताकि बच्चे नशे से बच सके इस मौके पर सरपंच रामसरूप टाक,अशोक कुमार,जीतराम,मोहन लाल,रामचंदर,धर्मवीर,प्रेमचंद समूह पंचायत एवं गांववासी उपस्थित थे
फोटो:5, धरांगवाला में कबड्डी मैच का उद्घाटन करते।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें