November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब27अप्रैल*40 किलो पोस्त आरोपी को रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब27अप्रैल*40 किलो पोस्त आरोपी को रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब27अप्रैल*40 किलो पोस्त आरोपी को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 27 अप्रैल (शर्मा): सीआईए स्टाफ-2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई मिलख राज ने 40 किलो पोस्त सहित पकड़े गए आरोपी रामजी लाल पुत्र कृष्ण लाल वासी सप्पांवाली को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ-2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई मिलख राज ने खास मुखबिर ने सूचना दी कि रामजी लाल पुत्र कृष्ण लाल वासी सप्पांवाली राजस्थान से पोस्त लाकर बेचने का काम करता है। पोस्त देने के लिए नई आबादी क्षेत्र में आया हुआ है। जे.पी. पार्क के निकट रामजी लाल को 40 किलो पोस्त सहित काबू किया। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 24, 24.04.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: 5 पुलिस पार्टी व आरोपी