पंजाब27अगस्त21*शराब मामले में जुर्माना भर कर हुआ बरी, उसी दिन रात को 2 पेटी अवैध शराब सहित पकड़ा गया, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 27 अगस्त (शर्मा): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में 20 बोतलें शराब मामले में शेरू उर्फ विकास पुत्र मंगतराए वासी राधेवाला चक्क को 500 रूपये जुर्माना लगाकर बरी किया था। बरी होने की खुशी में रात्रि समय शेरू राजस्थान से दो पेटी शराब लाते हुए थाना बहाववाला पुलिस ने काबू किया। मिली जानकारी अनुसार थाना बहाववाला के अंतर्गत आती चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी दविंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल गुरदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने बजीतपुर भोमा नहर पर दो पेटी शराब सहित शेरू उर्फ विकास पुत्र मंगतराए वासी राधेवाला चक्क को काबू किया। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज कर न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पता लगाया जायेगा कि शराब कहां से लेकर आया था और किसे बेचनी थी।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई