पंजाब27अगस्त21*थाना बहाववाला पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद दो दिन का पुलिस रिमांड पर और लिया
अबोहर, 27 अगस्त (शर्मा): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, सबइंस्पैक्टर रविंद्र शर्मा, एएसआई रमेश कुमार, एएसआई लालचंद व अन्य पुलिस पार्टी ने थाना बहाववाला क्षेत्र में चोरों द्वारा दशहत व चैलेंज देकर चोरी करने के मामले में दो चोरों सोनू पुत्र जरनैल सिंह वासी रत्ताखेड़ा, गोबिंद सिंह पुत्र जंग सिंह वासी कालियांवाली मंडी सिरसा हरियाणा को काबू किया था। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। रिमांड के बाद दोबारा अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें दोबारा दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने कृष्ण न्योल पुत्र भगवान न्योल वासी खाटवां के घर में चोरी करने के मामले में मुकदमा नं. 103, 16.07.2021 भांदस की धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कृष्ण न्योल ने बताया कि उसके घर से करीब 6 तोले सोना व डेढ़ लाख की नगदी चोरी की थी। थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने बताया कि अभी इस मामले में दो चोरों को काबू किया गया हे।
फोटो: 1, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*