October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब27अक्टूबर*अदालत ने चोरी के मामले में जगजीत सिंह उर्फ बावा के गिरफ्तारी वारंट जारी किए, पुलिस ने किया काबू

पंजाब27अक्टूबर*अदालत ने चोरी के मामले में जगजीत सिंह उर्फ बावा के गिरफ्तारी वारंट जारी किए, पुलिस ने किया काबू

पंजाब27अक्टूबर*अदालत ने चोरी के मामले में जगजीत सिंह उर्फ बावा के गिरफ्तारी वारंट जारी किए, पुलिस ने किया काबू
अबोहर, 27 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में जगजीत सिंह उर्फ बावा पुत्र जगसीर सिंह वासी ढाबा कोकरियां के खिलाफ अदालत में केस चल रहा था। जगजीत सिंह अदालत में पेश नहीं हुआ। अदालत ने जगजीत सिंह के गिरफ्तार वारंट जारी किए। सदर थाना के एएसआई सतनाम सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने जगजीत सिंह बावा को काबू कर अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देेने के आदेश पारित किये। जगजीत सिंह के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर काबू किया गया था।
फोटो:2, आरोपी व पुलिस पार्टी।