October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब26मई2023*12वीं कक्षा में मैरिट प्राप्त करने पर रितिक शर्मा को ताया सत्यनारायण शर्मा व ताई जमना ने बधाई देकर मुंह मीठा करवाया

पंजाब26मई2023*12वीं कक्षा में मैरिट प्राप्त करने पर रितिक शर्मा को ताया सत्यनारायण शर्मा व ताई जमना ने बधाई देकर मुंह मीठा करवाया

पंजाब26मई2023*12वीं कक्षा में मैरिट प्राप्त करने पर रितिक शर्मा को ताया सत्यनारायण शर्मा व ताई जमना ने बधाई देकर मुंह मीठा करवाया
अबोहर, 26 मई (शर्मा/सोनू): गली नं.6, अबोहर निवासी रितिक शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा व शर्मा पत्रकार के भतीजे ने 12वीं कक्षा के परिणमों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडीकल स्ट्रीम में मैरिट में स्थान हासिल किया है। रितिक शर्मा बठिण्डा के मेरीटोरियस स्कूल से टॉप किया है। रितिक शर्मा ने 500 में से 485 (97′) अंक लेकर यह मुकाम हासिल किया है। आज ताया सत्यनारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार) व ताई जमना देवी, बहन पूनम शर्मा, भांजी मेघा ने रीतिक शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर रितिका शर्मा के पिता जगदीश शर्मा, माता कांता, बहन, पीटीसी न्यूज के पत्रकार अवतार गिल भी मौजूद थे।
फोटो: 4 रीतिक शर्मा का मुंह मीठा करवाते ताया सत्यनारायण शर्मा व अन्य।