पंजाब26मई2023*12वीं कक्षा में मैरिट प्राप्त करने पर रितिक शर्मा को ताया सत्यनारायण शर्मा व ताई जमना ने बधाई देकर मुंह मीठा करवाया
अबोहर, 26 मई (शर्मा/सोनू): गली नं.6, अबोहर निवासी रितिक शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा व शर्मा पत्रकार के भतीजे ने 12वीं कक्षा के परिणमों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडीकल स्ट्रीम में मैरिट में स्थान हासिल किया है। रितिक शर्मा बठिण्डा के मेरीटोरियस स्कूल से टॉप किया है। रितिक शर्मा ने 500 में से 485 (97′) अंक लेकर यह मुकाम हासिल किया है। आज ताया सत्यनारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार) व ताई जमना देवी, बहन पूनम शर्मा, भांजी मेघा ने रीतिक शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर रितिका शर्मा के पिता जगदीश शर्मा, माता कांता, बहन, पीटीसी न्यूज के पत्रकार अवतार गिल भी मौजूद थे।
फोटो: 4 रीतिक शर्मा का मुंह मीठा करवाते ताया सत्यनारायण शर्मा व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
बाँदा29अक्टूबर25* 06 वर्षीय बेटे की गैर-इरादतन हत्या करने वाली मां व उसके प्रेमी को किया गया गिरफ्तार ।*
कानपुर देहात29अक्टूबर25*पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ किया गया आयोजन ।
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें