October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब26मई2023*गांव दोदेवाला में बरसात व आंधी से सोलर प्लेटें टूटी, मुआवजे की मांग

पंजाब26मई2023*गांव दोदेवाला में बरसात व आंधी से सोलर प्लेटें टूटी, मुआवजे की मांग

पंजाब26मई2023*गांव दोदेवाला में बरसात व आंधी से सोलर प्लेटें टूटी, मुआवजे की मांग
अबोहर, 26 मई (शर्मा/सोनू): गत दिवस आई बरसात व अंधेरी के चलते गांव दोदावाला में किसान गुरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह के खेत में लगी सोलर प्लेटों पर पेड़ गिर गया जिससे सीआरआई कम्पनी की सोलर प्लेटें टूट गई हैं। किसान गुरप्रीत सिंह ने सरकार से मांग की है कि उन्हें बनता मुआवजा दिया जाये। इसके अलावा उनके गांव में फसलों व किन्नू के बागों को काफी नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि नरमें की फसल बिल्कुल तबाह हो चुकी है। गुरप्रीत सिंह ने सरकार से मांग की है कि बेमौसमी बरसात से हुए नुक्सान का मुआवजा दे।
फोटो:3, टूटी हुई सोलर प्लेटें।

Taza Khabar