July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब26नवम्बर24*रवि खन्ना को उतारा मौत के घाट, विक्रम घायल

पंजाब26नवम्बर24*रवि खन्ना को उतारा मौत के घाट, विक्रम घायल

पंजाब26नवम्बर24*रवि खन्ना को उतारा मौत के घाट, विक्रम घायल
नगर थाना 2 की पुलिस ने मृतक के भाई अनिल कुमार के बयानों पर किया मामला दर्ज

अबोहर, 26 नवंबर (शर्मा/ सोनू): गत रात्रि जे.पी. पार्क नई आबादी गली नं. 2 में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रवि खन्ना व विक्रम पर कातिलाना हमला किया। इस हमले में रवि खन्ना वासी आर्य नगरी गली नं. 7 को मौत के घाट उतार दिया गया जबकि विक्रम उर्फ भोनिया पुत्र संदीप कुमार वासी आर्य नगरी गली नं.5 को बुरी तरह घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए बठिण्डा रैफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच एस.पी. आप्रेशनल करनवीर सिंह, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ कर रहे हैं। नगर थाना 2 की पुलिस ने मृतक के भाई अनिल कुमार के बयानों पर मुकदमा नं.127, 26.11.24 भांदस की धारा 103(1), 115 (2), 3.5, बीएनएस के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसपी आप्रेशनल करनवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में जल्द आरोपियो को गिरफ्तार किया जायेगा। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा। मामले की जांच जारी है।
गौर है कि रवि खन्ना के खिलाफ कई मामले लूटपाट, मारपीट व हैरोइन के दर्ज है। पुलिस बारीकी से इस मामले की जांच कर रही है। जल्द आरोपियों को काबू किया जायेगा।
फोटो: 2, शव की जांच डीएसपी व घायल व्यक्ति।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.