पंजाब26दिसम्बर24*इरादा कत्ल के दो आरोपी गिरफ्तार, 8 फरार,पकड़े गए आरोपी पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 26 दिसम्बर (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, सीडफार्म चौकी प्रभारी भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने इरादा कत्ल के आरोपी सुच्चा सिंह पुत्र मंगल सिंह, मंगी उर्फ जसविंद्र सिंह पुत्र छिंदरपाल सिंह वासी पक्का सीडफार्म अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने राजवीर सिंह पुत्र मनजीत सिंह वासी ढाणी कड़ाका सिंह अबोहर के बयानों पर उनपर कातिलाना हमला करने के आरोप में मुकदमा नं. 269, 25.12.24 धारा 109, 118(1), 126 (2), 115 (2), 324(4), 191(3), 190 बीएनएस के तहत आकाशदीप पुत्र छिंदर सिंह, नरिंद्र सिंह उर्फ निंदी पुत्र बोहड़ सिंह, आकाशदीप सिंह उर्फ खुंड पुत्र हरजिंद्र सिंह, सुच्चा सिंह पुत्र मंगल सिंह, मन्नु पुत्र गुरदियाल सिंह, सूरज सिंह पुत्र जीत सिंह, रूदी पुत्र मोटू, कालू पुत्र गुरदयाल सिंह, मंगी उर्फ जसविंद्र सिंह पुत्र छिंदरपाल सिंह, सुनील कुमार उर्फ सन्नी पुत्र जग्गा सिंह वासी पक्कासीडफार्म अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह ने बताया कि बाकी आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी जारी है। जल्द ही बाकी आरोपियों को काबू किया जायेगा।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….
मथुरा04जुलाई25* कोसीकलां पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी की प्रेमिका को किया गिरफ्तार
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर1 बजे की महत्वपूर्ण खबरें